सिंहावलोकन

शोध सरोवर पत्रिका त्रैमासिक हिन्दी शोध पत्रिका है। यह जनवरी 2017 से प्रकाशित हो रही है। केरल में हिन्दी भाषा और साहित्य पर शोध कार्य को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है। केरल हिंदीतर क्षेत्र (‘ग’ क्षेत्र) के अंतर्गत आनेवाला राज्य है। यह बात यहाँ ऐसी हिन्दी शोध पत्रिका की आवश्यकता को प्रववर्धित करती है। यह पत्रिका स्थानीय व्यक्तियों में हिन्दी भाषा और साहित्य पर रुचि बढ़ाना चाहती है, साथ ही अकादमिक लेखन-क्षमता को विकसित करना भी चाहती है। यह पत्रिका मूलत: शोध केन्द्रित है, अत: 80% जगह शोध सामग्री केलिए राखी गयी है।

उद्देश्य

  • हिन्दी भाषा और साहित्य पर शोधपरक दृष्टिकोण से काम करने को व्यक्तियों को प्रोत्साहन देना।
  • विभिन्न भाषाओं की रचनाओं पर तुलनात्मक अध्ययन को प्रेरणा देना।
  • हिंदीतर भाषियों की स्तरीय रचनाओं को हिन्दी में अनुवाद कार्य में तत्परता बढ़ाना।

प्रकाशन नीति

  • यह शोध पत्रिका होने के नाते शोध लेख प्रकाशनार्थ वरीयता क्रम में रखे जायेंगे।
  • प्रकाशनार्थ रचना का चयन रचना की शोधपरक उपयोगिता के आधार पर किया जाएगा।
  • सामान्यत: 80% जगह शोध लेखों को तथा 20% साहित्यिक रचनाओं को देना पत्रिका की संपादकीय नीति रहेगी।
  • त्रैमासिक पत्रिका है, जो नियमित रूप से प्रतिवर्ष जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्तूबर में 10 वीं तारीख को प्रकाशित की जाएगी। प्रतिवर्ष कुल 4 अंक प्रकाशित किये जाएँगे।
  • लेखक विशेष, साहित्य विधा विशेष, साहित्य प्रवृति विशेष, सामाजिक या सांस्कृतिक विषयों पर अधिकाधिक विशेषांक निकाले जाएँगे।

लेखकों से निवेदन

भाषा, साहित्य, समाज एवं संस्कृति पर लिखी गयी स्तरीय मैलिक तथा अप्रकाशित रचनाएँ भेजें। प्राकशनार्थ अनूदित रचनाओं के साथ मूल लेखकों से प्राप्त सहमति पत्र भी भेजें। रचनाएँ डी.वी.सुरेख ई.एन फोण्ट में वर्ड या पेजमेकर फाइल में भेजें। रचना के अंत में अपना पूरा डाक पता, मोबाइल नंबर और ईमेल पता भी अंकित करें। संक्षिप्त जीवनपरिचय और फोटो भी भेजें।

पत्रिका के संबंध में अधिक जानकारी केलिए संपर्क करें -डॉ.पी.लता (संपादक, शोध सरोवर पत्रिका; मंत्री, अखिल भारतीय हिन्दी अकादमी), आरती, टी.सी. 14/1592, फोरस्ट ओफीस लेन, ई28, वष़ुतक्काटु, तिरुवनन्तपुरम-695 014, केरल राज्य। फोन : 0471 2332468, 9946253648 ई-मेल : akhilbharatheeyhindiacademy@gmail.com

Overview

Shodh Sarovar Pathrika, a peer reviewed quarterly Hindi Research Journal, in publication since 2017, aims to invigorate research in Hindi language and literature in Kerala. As per the official language rule, Kerala is in 'C' zone and by virtue of being a zone 'C' state, the necessity of research journals in Hindi has always been amply felt. The journal is intended to instill interest in Hindi language among Keralites as well as to promote and develop academic writing skills. Being a research journal, the editorial board has decided to allocate 80% of the content space to research articles and 20% to literary works. A Hindi research journal is seen as a welcome addition to the sparse list of Hindi research journals in Kerala.

Aim

  • To promote research activities in Hindi language and literature.
  • To encourage comparative study in literature of various languages with Hindi.
  • To promote translation from various regional languages to Hindi.

Publication policy

  • As this is a research journal, research articles shall be prioritized for publication.
  • The research utility of the article will be a criterion for selection for publication.
  • The selection of submitted articles for publication shall be on merit.
  • The editorial policy of the journal is to broadly allocate 80% of the space to research and 20% to literary works.
  • The journal shall be quarterly and will be published on 10th of 1st month of every quarter (ie. January, April, July, October)..
  • Further, special issues may also be published from time to time dedicated to prominent personalities, research areas/ domain.

Instructions to the authors

Authors are invited to submit unpublished original works and articles on literature, linguistics, society and culture. It is requested to attach appropriate consent letters of co-authors wherever applicable. Please send the articles in ‘DV-Surekh-EN’ font in MS word or page maker format by email (akhilbharatheeyhindiacademy@gmail.com) or by post (Chief editor address mentioned in contact details tab). Full name, address, email and contact number of the author shall be furnished at the end of the article. A passport size photo and brief bio-data of the author shall also be attached along with.